
– सर्व वैश्य एवं व्यापारी समाज का विशाल सम्मेलन 16 नवम्बर को लखनऊ में
प्रयागराज, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । वैश्य एवं व्यापारी समाज की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य स्तर मंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों के हित में समर्पित है। जो व्यापारियों के हित में क़दम उठा रही है और सरकार गुंडों और माफियाओं के ऊपर नकेल कसने का काम किया है। जिससे आज व्यापारी पूर्ण रूप से सुरक्षित होकर व्यापार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा मांग किए जाने पर मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी पर टैक्स कम कर देंने से बिक्री बढ़ेगी और व्यापारियों को लाभ मिलेगा। आगे कहा कि 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल सम्मेलन सर्व वैश्य समाज और व्यापारी समाज का आयोजन किया जाएगा। जिसे हम सभी को मिलकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है और सरकार के द्वारा व्यापारियों के हित में किए गए कार्य को बताना है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री कमलेश केसरवानी ने कहा कि सर्व वैश्य सम्मेलन को हमें पूरी ताकत के साथ सफल बनाना है। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील केसरवानी ने तथा संचालन राजेश केसरवानी एवं राजकुमार केसरवानी ने किया और समापन गौरव गुप्ता ने किया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी पर और सुधार करने को लेकर अपने सुझाव दिये और जिला प्रशासन के द्वारा गाड़ियों पर जबरन किए जा रहे चालान को समाप्त करने को लेकर अपनी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर व्यापारी एवं वैश्य समाज के नेता प्रमिल केसरवानी, रमेश चंद्र केसरवानी, श्रीकांत केसरवानी, तीर्थराज केंसरवानी, धर्मेंद्र केसरवानी, अनिल केसरवानी, अशोक कुमार गुप्ता, राजेन्द्र केसरवानी, हिमांशु खरबंदा, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, सुनील केसरवानी पप्पू कटरा, अजय कुमार, कमलेश केशरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, शिव शंकर आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
