Uttrakhand

सर बडियार के किंमडार गांव को भूस्खलन से खतरा, दहशत में लोग

प्रशासन की टीम सर बडियार के लिए हुई रवाना।।

उत्तरकाशी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुरोला ब्लॉक के सर बडियार क्षेत्र के किंमडार गांव समेत आसपास के गांवों में लगातार हो रही बारिश ने भीरी नुकसान की सूचना है।

बडियार नदी उफान पर है, जिससे पौंटी, गौल और छानिका गांवों का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और जमीन धंसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किंमडार गांव में दो-तीन दिन की बारिश ने कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। ग्रामीण यशमोहन रावत और त्रेपन रावत सहित कई लोग बेघर होने की स्थिति में हैं।

वहीं डिंगाडी गांव में भी वीरपाल सिंह और जयवीर सिंह के मकानों में दरारें आने से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आठों गांवों में न तो नेटवर्क की सुविधा है और न ही स्वास्थ्य सेवाओं की कोई व्यवस्था। बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब बिजली का कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो बिजली विभाग बिल वसूली के लिए क्यों आता है।

समाजसेवी कैलाश रावत ने दूरभाष पर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को हालात से अवगत कराया। इधर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों के लिए सरकारी स्कूलों में आपातकालीन व्यवस्था की जा रही है। उप जिलाधिकारी पुरोला को मौके पर भेजा गया है और टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top