
जालोर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने रविवार को सड़क पार कर रही पांच वर्षीय मासूम प्रतिभा कुमारी पुत्री रामरस गुर्जर को तेज रफ्तार एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची करीब 40 मीटर तक घिसटती रही और गंभीर रूप से घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा में चार घंटे तक चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची घर का सामान लेने के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान जसवंतपुरा की ओर से आ रहे एक्टिवा सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग और आनंद मोटर्स शोरूम का स्टाफ मौके पर पहुंचा। शोरूम मालिक प्रवीण पुरोहित ने तुरंत कार से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयासों के बावजूद उसे नहीं बचा पाए।
मृतका के पिता रामरस गुर्जर जसवंतपुरा ब्लॉक के शिवगढ़ भील बस्ती में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक्टिवा सवार को भी चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टिवा जब्त कर ली गई है। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
