
नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । अक्टूबर के महीने में गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों की वजह से तीन दिन शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के हॉली-डे कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर के महीने में 2 अक्टूबर के अलावा 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। इन तीनों दिन बीएसई और एनएसई में सामान्य कारोबार नहीं होगा।
स्टॉक मार्केट के हॉली-डे कैलेंडर के अनुसार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के साथ ही दशहरा भी है। इन दोनों मौकों पर स्टॉक मार्केट में छुट्टी होती है, लेकिन इस बार इन दोनों छुट्टियों का मौका एक ही दिन पड़ रहा है, इसलिए इस दिन बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को दिवाली और लक्ष्मी पूजन की वजह से बाजार बंद रहेगा। हालांकि, उसी दिन शाम को परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होगा, जिसका समय बाद में घोषित किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर भी बाजार में छुट्टी रहेगी और किसी तरह का कारोबार नहीं होगा। इस तरह अक्टूबर में निवेशकों को तीन दिन का ब्रेक मिलने वाला है।
स्टॉक एक्सचेंज की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक बली प्रतिपदा की छुट्टी के बाद नवंबर में 5 तारीख को गुरु पूरब की छुट्टी होगी, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। इन छुट्टियों के अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की भी छुट्टी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
