Bihar

कर्फ्यू और निषेधाज्ञा के बीच नेपाल-भारत सीमा खुली,बढी चहल पहल

भारत में प्रवेश करने वाले लोगो की जांच करते एसएसबी
शंकराचार्य गेट होकर नेपाल जाते लोग

पूर्वी चंपारण,14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नेपाल में जेन-जेड आंदोलन के बाद रात में लागू कर्फ्यू और दिन में निषेधाज्ञा के बीच रविवार से भारत-नेपाल सीमा आम नागरिकों के लिए खोल दी गई।हालांकि हर आने-जाने वाले लोगो को परिचय पत्र दिखाकर ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है।

नेपाल सरकार ने भी आवश्यक कार्यों के लिए निजी वाहनों के आवागमन की अनुमति देते हुए भंसार कार्यालय भी खोल दिया है, जहां रविवार को तीन व चार पहिया वाहनों का भंसार किया गया। सीमा खुलते ही भारतीय कस्टम स्थित मैत्री पुल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जबकि वीरगंज में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें नियमित रूप से खुलीं। वही आवाजाही शुरू होने के बाद रक्सौल के बाजारों में भी हल्की-फुल्की चहल-पहल देखी गई।

उधर, नेपाल एपीएफ की सूचना के मुताबिक नेपाल की जेलों से करीब 14 हजार से अधिक कैदी फरार हो चुके हैं, जिनमें कई कुख्यात अपराधी, आतंकी और विदेशी तस्कर शामिल हैं। लिहाजा सीमा पर दोनो देश के सुरक्षाबलो द्धारा कड़ी निगाहबानी की जा रही है। एसएसबी जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं और नेपाल से लौट रहे भारतीय नागरिकों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है और नेपाल में आम प्रवेश केवल आपात स्थिति में ही संभव है। हालात सामान्य होते ही सीमा पर फिर से बाजारों की रौनक लौटने लगी है, लेकिन फरार कैदियों की वजह से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क नजर आ रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top