
नवादा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह के आदेश पर रविवार को नरहट थाने में इंस्पेक्टर अंगद पासवान की पदस्थापना की गई । ताकि इलाके में अपराध मुक्त व्यवस्था के साथ ही जन समस्याओं का निपटारा बेहतर तरीके से किया जा सके । इंस्पेक्टर अंगद पासवान ने रविवार को योगदान करते हुए आम नागरिकों की सभा बुलाकर इलाके में अमन के दुश्मनों के खात्मे का भी संकल्प दोहराया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक-एक नागरिक उनसे सीधा संपर्क करें ।उनकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा ।
नरहट थाना परिसर में रविवार को ही विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन नागरिकों ने किया था। इस अवसर पर नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अंगद पासवान का स्वागत किया गया एवं स्थानांतरित थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह को फूलमाला पहना, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने स्थानांतरित थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के कार्य काल की प्रसंशा की। कई लोग इस अवसर पर भावुक हो गए। आगे भी बेहतर करने का शुभकामनाएं दी। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अंगद कुमार ने कहा कि जनता का शिकायत हो तो वे सीधे हम से आकर मिलें। अगर किसी के साथ थाना आते हैं तो अच्छे व्यक्ति के साथ आयें। थाना आपका है, मैं इसका संचालक हूं। समन्वय हर एक जनता और जनप्रतिनिधि से रहेगा। दलाल, बालू माफिया, शराब माफिया, क्रिमनल से सभी सावधान रहें। गलत लोगों को बख्शा नही जाएगा।
स्थानांतरित थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोगों ने बहुत प्यार सहयोग दिए हैं, मुझे जाने का बहुत गम है, लेकिन विदाई एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हमारे क्षेत्र में विधिव्यस्था नही बिगड़ा। हमेशा थाना में गलत लोगों का प्रवेश नही होने दिया। मैं जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर काम किया हूं। हमेशा इंसानियत का काम किया हूं। हमेशा अपराधी का पीछा किया। हमने किसी को निराश नही किए हैं। पुलिसिंग की जो प्रकिया है उसी के तहत हमने काम किया। इस मौके पर मुखिया धनन्जय सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह, पप्पू सिंह, समाजसेवी मंजूर आलम समेत काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
