


अररिया, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 61वें स्थापना दिवस समारोह पर भारत समेत विश्व के 75 देशों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उसके बाद भारत समेत नेपाल,श्रीलंका,दुबई, ऑस्ट्रेलिया,ब्रिटेन सहित 75 देशों में आयोजित शिविर में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर रक्त का संग्रह किया जाएगा।
फारबिसगंज तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 17 सितम्बर को आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बारे में रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर तेरापंथ युवक परिषद के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष आशीष गोलछा नेट जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान का यह अभियान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से स्थापना दिवस 17 सितंबर को 2012 में शुरू किया गया था। जो लगातार हरेक वर्ष आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल तेरापंथ युवक परिषद के लिए प्रेरणा का दिवस है, बल्कि प्रधानमंत्री का जन्म दिवस भी है। उन्होंने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद न केवल रक्तदान करती है बल्कि रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हुए नए इतिहास के लिए संकल्पित है।
मौके पर मौजूद ऋषभ सिंधी ने बताया कि 61वें स्थापना दिवस 17 सितंबर को आयोजित रक्तदान को लेकर शिविर 7500 स्थानों पर लगाया जा रहा है।जिसमें एक दिन में 3 लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 7500 शिविर में 75000 युवा, 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर,25000 लैब टेक्नीशियन,एक लाख वॉलिंटियर्स और 3 लाख रक्तदाता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर 17 सितंबर को लगेगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भारत सरकार के कई मंत्रालय के द्वारा रक्तदान शिविर को सहयोग मिलने की जानकारी दी गई।
मौके पर शिविर के स्पॉन्सर को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज नाहटा के द्वारा किया गया।
मौके पर उपासिका प्रभा सेठिया, मूलचंद गोलछा, मांगीलाल गोलछा, संदीप सिंह, संजय सुराना,आदर्श गोयल, बछराज राखेचा, महेंद्र वैद,निर्मल मरोठी, अभिषेक दुग्गड,अनूप बोथरा, संदीप गोलछा,रामलाल डागा, मुकेश राखेचा, समता दुग्गड,कल्पना सेठिया, सपना मेहनोत, प्रभा सेठिया, नीता गोलछा कविता मेहनोत आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
