
झज्जर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती दो अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी क्रम में बहादुरगढ़ विधानसभा स्तर पर पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता एवं सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक दिनेश कौशिक ने की और संचालन जिला सह संयोजक ऋषि भारद्वाज ने किया।
दिनेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा सेवा भाव से कार्य करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर समाज सेवा की मिसाल पेश करें। सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन होगा।
इसी दिन जिला स्तर पर रक्तदान शिविर और बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्कूलों में विकसित भारत्र विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 18 सितंबर से दो अक्तूबर तक मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर जारी रहेंगे। 19 और 20 सितंबर को प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 21 से 25 सितंबर तक खेल प्रतियोगिताएं और नमो मैराथन आयोजित होगी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर गोष्ठी और एमएसएमई मेला भी आयोजित होगा। 27 सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, अवार्ड प्राप्त नागरिकों का सम्मान और दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। पखवाड़े का समापन दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ किया जाएगा।
जिला सह संयोजक ऋषि भारद्वाज ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति करने वाली नहीं, बल्कि सेवा भाव से कार्य करने वाली पार्टी है। भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझते हैं और उन्हें दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष जयकिशन छिल्लर, नरेश भारद्वाज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
