
पूर्वी चंपारण,14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोतिहारी गांधी मैदान में चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 में रविवार को जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड के टीमों ने भाग लिया l
रविवार को पहले राउंड मे नवोदय विद्यालय ने पहाड़पुर को सीधे सेट में 15-11,15-10 से हराया। जीवन इंटरनेशनल ने गांधी मैदान को सीधे सेट में 15-04,15-07 से हराया। पहले सेमीफाइनल में नवोदय विद्यालय ने मुंशी सिंह कॉलेज को सीधे सेट में 15-08,15-12 से हराया। दूसरे सेमीफाइन मे जीवन इंटरनेशनल ने ब्रावो ऐथलीट को सीधे सेट में 15-11,15-12 से हराया। फाइनल मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरा कोठी और जीवन इंटरनेशनल स्कूल मोतिहारी के बीच हुआ जिसमें नवोदय विद्यालय ने जीवन इंटरनेशनल को 15-13 और 17-15 से हराकर सांसद खेल महोत्सव 2025 में वॉलीबॉल में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में साजिद राजा अरविंद कुमार मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में राजीव मिश्रा यशवंत कुमार विशाल राज अमन पांडे विकास कुमार अनमोल कुमार पवन कुमार मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
