Bihar

विशाल परिवर्तन जनसभा में 40 हजार मतदाताओं ने नवादा विकास को डॉ अनुज को दिया समर्थन, विकसित नवादा का वादा

आमसभा में मतदाता

नवादा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवादा नगर के कुंती नगर खेल मैदान में रविवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सौजन्य से चर्चित शिक्षा विद डॉक्टर अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशाल परिवर्तन जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें नवादा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 40 से 50 हजार मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

डॉ अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विशाल परिवर्तन जनसभा में नवादा विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से आए मतदाताओं ने अपने विचार रखें ।जिसमें यही तय किया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में नवादा को अव्वल बनाने वाले डॉक्टर अनुज सिंह के पक्ष में काम कर उन्हें चुनाव जिताया जाए। ताकि नवादा विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सके ।चर्चित शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर नवादा का विकास करके ही दम लूंगा ।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवादा को मैंने एक विश्वविद्यालय दिया है। बीएड, एमयड से लेकर 20 शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना की है ।उन्होंने कहा कि अगर आम जनता ने मुझे विधानसभा में समर्थन देकर विजय बनाए तो निश्चित तौर पर शिक्षा के साथही स्वास्थ्य व चौमुखी विकास की दिशा में बेहतर कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी पूर्वक जनता की सेवा कर नवादा का चहुमुखी विकास ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज तक एक-एक मतदाताओं से मैं उनके घर जाकर मुलाकात की है। जीतने के बाद भी इसी रूप में मैं एक-एक लोगों से जाकर उनके समस्याओं के निराकरण में शामिल होऊंगा।

उन्होंने कहा कि आज तक दो लोगों ने मिलकर नवादा विधानसभा क्षेत्र को लूटने का काम किया है। मैं ईमानदारी पूर्वक सभी जाती के लोगों की सेवा कर उनके विकास में सहभागी बनूंगा। उन्होंने कहा कि आज भी शिक्षा के साथही दिन दुखिए किस्म के लोगों की मैं आर्थिक सहायता किया करता हूं । उन्होंने कहा कि यह जुटी माहती भीड़ यह बता रही है कि हर कीमत पर आप सबों की इच्छा की जीत होगी। लेकिन मेरी ओर से यह वादा की जाती है कि हर कीमत पर एक-एक लोगों से मिलकर में उनके दुख दर्द में साथ निभाऊंगा ।

उन्होंने कहा कि नवादा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के साथही सारी कमियों को पूरा कर दिया जाएगा। जिस कारण नवादा विधानसभा क्षेत्र बिहार के मानचित्र पर विकसित विधानसभा क्षेत्र में से एक होगा ।सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह रही कि जितिया पर्व के अवसर पर उपवास रखी हजारों महिलाओं ने विशाल परिवर्तन जनसभा में हिस्सा लेकर डॉक्टर अनुज सिंह को विजय बनाने का संकल्प दोहराया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top