
– भूपेन हजारिका के गीत आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माण के अभिन्न अंग : प्रधानमंत्री मोदी
गुवाहाटी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में 13 सितंबर को गुवाहाटी स्थित खानापाड़ा वेटरनरी कॉलेज मैदान में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. भूपेन हजारिका के गीत आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माण की गाथा का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने 1,200 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत 14 रचनाओं के संगीतमय समर्पण को ‘दैवीय अनुभव’ बताते हुए कलाकारों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने असम की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की भूमिका पर बल दिया।
समारोह में प्रधानमंत्री ने साहित्यकार अनुराधा शर्मा पुजारी द्वारा रचित जीवनी “भारत रत्न भूपेन हजारिका – गीतर चित्रकार, सुरोर भास्कर” का विमोचन भी किया। असम प्रकाशन बोर्ड से प्रकाशित इस कृति का 21 भाषाओं में अनुवाद किया गया है, जिसे देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विधानसभाओं और पुस्तकालयों में वितरित किया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता प्रांजल कलिता ने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों और उनके प्रति असम की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की इस अभूतपूर्व पहल की सराहना करते हुए कहा कि असम भाजपा भूपेन हजारिका के शताब्दी वर्ष पर पूरे राज्य की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
