
गुवाहाटी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राज्य के अतिथि भवन नंबर-1, कोईनाधोरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के साथ सार्थक चर्चा की और असम के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को असम के सर्वांगीण विकास पर आधारित कुछ पुस्तकें भी भेंट कीं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
