
हाथरस, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में काेतवाली क्षेत्र स्थित आगरा राेड पर 11 सितंबर काे मिले एक टेंपाे चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार काे खुलासा कर दिया है। लूटपाट का विराेध करने पर तीन बदमाशाें ने टेंपाे चालक काे गाेली मारी थी। गिरफ्तार आराेपिताें में चाचा भतीजे शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रविवार काे प्रेसवार्ता कर बताया कि 11 सितंबर की रात्रि में गुरसौटी के पास आगरा रोड पर टेंपो चालक का शव मिला था। मृतक की पहचान आगरा के इस्लामनगर टेढ़ी बगिया निवासी सलीम के रूप में हुई थी। परिजनाें की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने इस केस का वर्कआउट करते हुए आराेपित नितिन उसके चाचा सूरज और सूरज का दाेस्त अफसर काे गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आराेपित नितिन ने बताया कि वह चाचा सूरज के साथ नाेएडा में काम करता था। कुछ दिन पहले दाेनाें की नाैकरी छूट गई और गांव लाैट आए। पैसाें की जरूरत के चलते चाचा भतीजे ने अफसर के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई। घटना वाले दिन तीनों खंदौली से सलीम के टेंपो में सवार हुए। नितिन के पास तमंचा था। रास्ते में उन्होंने टेंपो चालक से लूटपाट का प्रयास किया। सलीम के विरोध करने पर उन्होंने उसे गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपिताें के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। तीनाें के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
