
नैनीताल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रो. वीना पांडे को शोध और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उत्कृष्टता सम्मान-3.0 से सम्मानित किया गया।
पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल एडुलीडर्स समिट-2025 में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रो. वीना पांडे की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. डीएस रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल और परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
