BUSINESS

साप्ताहिक समीक्षा : पॉजिटिव संकेतों के चलते शेयर बाजार में पूरे सप्ताह बनी रही मजबूती

पॉजिटिव संकेतों के कारण शेयर बाजार में पूरे सप्ताह बनी रही मजबूती

नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । ट्रेड डील को लेकर अमेरिका के साथ बने तनाव में कमी आने के संकेत, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद और यूरोपीय यूनियन द्वारा भारत के खिलाफ लाए गए अमेरिकी टैरिफ प्रस्ताव को खारिज करने की खबरों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान लगातार मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया।

शेयर बाजार में इस अवधि के दौरान पिछले 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार यानी 12 सितंबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 1,193.94 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 81,904.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 373 अंक यानी 1.50 प्रतिशत उछल कर 25,114 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया। बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान 1.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ।

इस इंडेक्स में शामिल संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वारी एनर्जीज, एसबीआई कार्ड और पेमेंट सर्विसेज, इंडस टावर, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। लार्जकैप की तरह ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी पिछले सप्ताह के कारोबार में साप्ताहिक आधार पर 1.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स, फ्लोरोकेमिकल्स, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, एनएचपीसी और भारत फोर्ज के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

इसी तरह बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 8 से 12 सितंबर तक के साप्ताहिक कारोबार में 1.50 प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल जेबीएम ऑटो, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, सिगाची इंडस्ट्रीज, इंडो काउंट इंडस्टरीज, प्राइम फोकस, प्रेसीजन कैमशाफ्ट्स, आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स, सेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स, दिलीप बिल्डकॉन, रैम्को इंडस्ट्रीज, ग्रीन पैनल इंडस्ट्रीज, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और एमटीएआर टेक्नोलॉजी के शेयर साप्ताहिक आधार पर 15 से लेकर 36 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, पारादीप फास्फेट्स, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स, केआर रेल इंजीनियरिंग, विमता लैबोरेट्रीज, कार ट्रेड टेक और गुड लक इंडिया के शेयरों में 10 से लेकर 16 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार में निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 7 प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इसी तरह आईटी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 4 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ। पीएसयू इंडेक्स 3 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा। इसके अलावा निफ्टी के ऑटोमोबाइल, मेटल और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स 2 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top