Bihar

सुगौली के राधा कृष्ण मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्वास्थ जांच शिविर में जांच करते चिकित्सक

पूर्वी चंपारण, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

सुगौली नगर के मुख्य बाजार रोड स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मठ मंदिर परिसर मे डॉ. लाल पाथ लैब्स द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व मंदिर के महंत बाबा मनीष दास ने किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे। जहां चिकित्सकों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।शिविर में विशेषकर रक्तचाप, शुगर, शरीर का वजन, आंखों की जांच जैसे सामान्य टेस्ट किए गए। कई ऐसे लोग भी पहुंचे, जिन्होंने लंबे समय से अपनी जांच नहीं कराई थी। उन्हें इस अवसर पर निःशुल्क सुविधा मिलने से काफी राहत मिली।

महंत बाबा मनीष दास ने बताया कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर हर रविवार को आयोजित किया जाएगा। उनका कहा कि आज के समय में अधिकांश लोग स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहते हैं। छोटी-छोटी बीमारियों की अनदेखी करते है,जो बाद में गंभीर रूप ले लेती है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि नियमित रूप से हर सप्ताह लोगों को निःशुल्क जांच की सुविधा दी जाय।मंदिर प्रबंधन की इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत करते कहा कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के लिए वरदान साबित होगा। यहां सरकारी अस्पतालों की दूरी और भीड़ के कारण लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में निःशुल्क जांच शिविर उनके लिए बड़ी राहत है।

शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों को संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी। साथ ही कहा कि यदि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति ने माहौल को और भी विशेष बना दिया। बाबा मनीष दास ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं भी नियमित जांच कराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top