CRIME

जींद के फरार बदमाश सुनील कपूर ने देहरादून में गोली मारकर की खुदकुशी

मृतक सुनील का फाइल फोटो।

जींद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हो चुका जींद का बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर ने रविवार को देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली। वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ फरार हुआ था। सूचना मिलते ही हरिद्वार से एक पुलिस टीम देहरादून रवाना हो गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

जींद के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान हरियाणा क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी सुरेंद्र को गोली मारकर फरार हाे गया था। सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ टीम के एक सदस्य पीएसआई मनीष कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि सुनील ने अपनी लाइसेंस से पिस्तौल से सीआईए कर्मी को गोली मारी थी। एम्स रिषिकेश में भर्ती सुरेंद्र की हालत अब पहले से बेहतर है। देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में सर्च अभियान चलाए रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। फरार सुनील कुमार निवासी आशरी गेट थाना सिटी जींद हरियाणा के खिलाफ जानलेवा हमला हुआ अन्य धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया गया था। देर रात हरियाणा एसटीएफ की एक टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top