
चंपावत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को लोहाघाट में बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवक मोहित और सचिन के नेतृत्व में युवाओं ने धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताई।
युवाओं का कहना है कि भर्ती में आयु सीमा घटाकर 25 वर्ष कर दी गई है और आरक्षण बढ़ा दिया गया है, जिससे सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 22 सितंबर के बाद जिला मुख्यालय चंपावत में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कांडपाल के निर्देश पर युवा देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे। लोहाघाट संघर्ष समिति के संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता ने भी युवाओं की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से रोजगार देने की अपील की। प्रदर्शन में मोहित, धीरज, सचिन, नमन, संजय, कमल, कुलदीप, रोहित, मनीष सहित कई युवा शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
