
मुरादाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सब जूनियर बालक वर्ग अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप के लिए रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार में मुरादाबाद मंडल की टीम का चयन किया गया।
ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक पीलीभीत में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश की सभी 18 मण्डलों की टीमें प्रीतिभाग करेंगी। इसके लिए आज मुरादाबाद मंडल की टीम का चयन मंडली क्रीड़ा अधिकारी व जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के निर्देशन में किया गया। चयनित टीम कल 15 सितंबर को पूर्णगिरी एक्सप्रेस से पीलीभीत के लिए रवाना होगी।
नासिर कमाल ने आगे बताया कि चयनित टीम में मुरादाबाद जनपद के अबीर खान, रुद्र प्रताप सिंह, हमाद सिराज, थानेन्द्र सिंह, गतिक मेहरोत्रा, अरमान अली, वंश व श्याम चौधरी, रामपुर के मोहम्मद अर्श, मोहम्मद अयान सिद्दीकी, अब्दुल शबाब अहमद, यक्ष अरोड़ा व शेखर, संभल जिले के मोहम्मद फैज आलम, रेहान अब्बास व अली वारिस, अभिउदय सिद्दार्थ (मुरादाबाद) स्टैंड बाय, अभिषेक सागर (टीम मेनेजर) हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
