


अमेठी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीना का पुरवा मजरे सिंदूरवा गाँव में एक अनोखा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ एक विवाहिता अपने प्रेमी के मोह से निकल नहीं पाई और आखिरकार पति ने ही सामाजिक विवाद से बचने के लिए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया।
गाँव निवासी शिवशंकर का विवाह बीते 2 मार्च 2025 को रानीगंज उत्तरगाँव की रहने वाली उमा प्रजापति से सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद उमा ससुराल भी पहुँची और कुछ समय तक वहीं रही, लेकिन इस दौरान उसका अपने पुराने प्रेमी से बातचीत और मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। पति को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद उमा अपने प्रेमी से संबंध तोड़ने को तैयार नहीं हुई और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। लगातार तनाव बढ़ने से परिवार में विवाद की स्थिति बनने लगी। पति शिवशंकर को यह भी डर सताने लगा कि कहीं मामला गंभीर रूप न ले ले।
आखिरकार, आपसी सहमति और लिखापढ़ी के बाद शिवशंकर ने पत्नी उमा को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। यह विदाई औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित एक मंदिर में सम्पन्न हुई, जहाँ बाकायदा वरमाला और सिंदूर चढ़ाकर दोनों को सामाजिक मान्यता दिलाई गई।
उमा के पति शिव शंकर का कहना है कि शादी के बाद उमा मेरे घर पर दाे महीने रही, बाकी दिनाें अपने मायके में रह रही थी। वह लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में थी और वह उसी के साथ रहना चाहती थी । इसीलिए मैंने उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
