Chhattisgarh

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य शुरू

पोल की मरम्मत करते निगम कर्मचारी।

धमतरी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवरात्रि त्योहार के मद्देनज़र नगर निगम धमतरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी है। हाईवे के बीचों-बीच लगे पोल व खंभों पर अवैध रूप से लगाए गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग के कारण लाइट सुधार कार्य में दिक्कतें आ रही थीं। इन्हें हटाने की कार्रवाई रविवार से प्रारंभ कर दी गई है। दो दिनों मेंबिलाई माता मंदिर क्षेत्र में पोस्टर और बैनर हटाए गए, वहीं सोमवार को अन्य हिस्सों से भी अवैध होर्डिंग को हटाने का काम किया जाएगा।

नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे के कई हिस्सों पर स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। अंधेरे के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को रात्रिकालीन समय में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ रही थीं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने विद्युत शाखा को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही निगम की तकनीकी टीम सक्रिय हुई और हाईवे किनारे लगे खराब स्ट्रीट लाइटों की जांच एवं मरम्मत शुरू कर दी। इस कार्य के अंतर्गत बंद पड़ी लाइटों को बदला जा रहा है, तारों की जांच की जा रही है और अन्य तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है। भविष्य में लाइटें लंबे समय तक सुचारू रूप से कार्यरत रहें, इसके लिए नियमित निरीक्षण एवं रखरखाव की योजना भी तैयार की गई है। आयुक्त प्रिया गोयल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर स्ट्रीट लाइट खराब मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल नगर निगम को दें, ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके। शीघ्र ही नेशनल हाईवे मार्ग पर सभी स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह दुरुस्त कर दी जाएंगी।

नागरिकों को मिलेगी राहत

निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्ट्रीट लाइटों की समय पर मरम्मत से जहां सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी, वहीं नागरिकों को रात्रिकालीन समय में सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top