West Bengal

तारकेश्वर में सिलेंडर विस्फोट से भीषण आग, छह दुकानें जलकर राख

घटनास्थल का दृश्य

हुगली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के तारकेश्वर के चांपाडांगा बस स्टैंड इलाके में रविवार सुबह सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई और देखते ही देखते एक के बाद एक छह दुकानें आग की चपेट में आकर राख हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड इलाके के एक चाय-नाश्ते की दुकान में अचानक तीन गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट पड़े। तेज धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद आग तेजी से फैलकर पास की रेस्टोरेंट, फूलों की दुकान और अन्य दुकानों तक पहुंच गई।

स्थानीय लोग तुरंत आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि वे काबू नहीं पा सके। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुँची और युद्धस्तर पर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट की वजह से सभी दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है।

पंडालों और त्योहारों के मौसम से ठीक पहले इस घटना ने व्यापारियों को गहरा आघात पहुंचाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकानों में आग से बचाव की कोई उचित व्यवस्था मौजूद नहीं थी। दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top