Bihar

महापौर और पार्षद के खिलाफ लोगों का आमरण अनशन

आमरण अनशन पर बैठे लोग

भागलपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 असानंदपुर के सिया टोली के लोग रविवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अनशनकारी नगर निगम की महापौर वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन और वार्ड पार्षद अनिल पासवान के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। अनशनकारियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद अनिल पासवान मुस्लिम बहुल इलाकों में विकास कार्य नहीं करते। वहीं पार्षद अनिल पासवान का कहना है कि मुस्लिम समाज ने उन्हें वोट नहीं दिया और 9 महीने पूर्व उनका पुतला दहन भी किया था। इसके अलावा 10 दिन पहले महापौर वसुंधरा लाल का भी पुतला दहन किया गया था। सिया टोली के लोगों का कहना है कि अब तक किसी जिम्मेदार पदाधिकारी ने उनकी समस्याओं की सुध नहीं ली है। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top