Uttrakhand

डबल इंजन भ्रष्टाचार में लिप्त, विकास एक जुमला : अनुराधा

गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एआईसीसी सदस्य आराधना मिश्रा।

गोपेश्वर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को पहुंची उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए है, विकास कार्यों में एक दूसरे के लिए पराए हो जाते है।

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आराधना मिश्रा ने कहा कि मौजूदा समय में समूचा उत्तराखंड दैवीय आपदा से त्रस्त है लेकिन उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार आपदा और राहत कार्य में पूरी तरह से असफल और उदासिन दिख रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखं डमें 2013 की आपदा में प्रभावितों को क्षतिग्रस्त भवनों के लिए सात लाख तक का मुआवाजा दिया गया जबकि वर्तमान सरकार क्षतिग्रस्त भवन का एक लाख तीस हजार का मुआवजा दे रही है जो नाकाफी है और प्रभावितों के साथ एक भद्दा मजाक भी है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि थराली के आपदा प्रभावितों के साथ राहत बांटने में भेदभाव किया जा रहा है। राहत उन्हें ही दी जा रही है जो भाजपा से जुड़े हुए है। अन्य लोगों से दूरी बनाई जा रही है जो सरकार की असंवदेनशीलता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा करने यहां पहुंचे थे तो आपदा प्रभावितों को देहरादून बुलाया गया था लेकिन उसमें इस आपदा में जिस परिवार ने अपनी बेटी को खोया उन्हें नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से जो 12 सौ करोड़ का पैकेज दिया गया है वह कम है जबकि जरूरत इससे कहीं ज्यादा है। जनता के टैक्स का पैंसा कहां गया जो इस आपदा की घड़ी में जनता के काम नहीं आ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों की सामर्थ्य अनुसार मदद कर है लेकिन सरकार सिर्फ हवाई दावे कर अपनी नाकामी को छुपाने के प्रयासों में जुटी है।

संगठन सृजन अभियान के बारे में बताते हुए आराधना मिश्रा ने कहा कि संगठन निर्माण को लेकर कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के दावेदारों बातचीत की जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा राहुल गांधी के स्पष्ट निर्देश है कि आम कार्यकर्ता की राय से ही जिलाध्यक्षों को चुनाव किया जाएगा। किसी भी तरह के कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगा। इसी लिए प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं को भेजकर कार्यकर्ताओ के साथ रायसुमारी की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव किए जाएंगे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता किसी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत और निकाय चुनावों के दौरान जिस भी नेता अथवा कार्यकर्ता की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

इस मौके पर पर्यवेक्षक पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, राजेंद्र भंडारी और प्रदीप थपलियाल, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, विधायक लखपत बुटोला, पूर्व विधायक डा. जीत राम, संदीप झिंक्वाण आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top