CRIME

पुलिस ने माॅल में छापा मारकर अवैध हुक्का बार पकड़ा, दो गिरफ्तार

आरोपित

गाजियाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद की थाना कौशाम्बी पुलिस ने रविवार को अदित्य मॉल स्थित में छापा मारकर गॉड फादर क्लब में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दाैरान 5 हुक्का पाइप, 5 हुक्का की प्लेटें, 5 खाली चिलम व 3 फ्लैवर्ड तम्बाकू पैकेट बरामद हुआ है।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि सूचना मिली थी कि वेव सिनेमा के पीछे गॉड फादर क्लब के अन्दर हुक्का बार चल रहा है। यहां पर काफी संख्या में लोग हुक्का और फ्लैवर्ड तम्बाकू का सेवन कर रहे हैं। सूचना पर थाना कौशांबी पुलिस ने तत्काल गॉड फादर क्लब पहुंचकर छापा मारा और वहां से बॉबी निवासी राज कुमार का किराये का मकान मटके वाली गली ज्वाला नगर चौक महारम मौहल्ला शाहदरा दिल्ली व प्रद्युमन निवासी गॉड फादर क्लब वेव सिनेमा कौशाम्बी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि इस क्लब में हम काम करते है। हम अपने क्लब मालिक हरेंद्र निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली के कहने पर ग्राहको की मांग पर फ्लेवर्ड हुक्का मय चिलम तम्बाकू के उपलब्ध कराता है। क्लब मालिक हरेन्द्र आज क्लब नहीं आया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्लब मालिक की तलाश कर रही है।

—————–

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top