HimachalPradesh

मोदी सरकार हिमाचल के आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी : दुर्गादास उइके

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास चम्बा में बैठक करते हुए

शिमला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि बाढ़ आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों को गति देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की त्वरित सहायता जारी की गई है।

रविवार को चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मंत्री दुर्गादास उइके ने यहां जिला चंबा के सभी विभागीय अधिकारियों की विभागवार बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि स्थानीय जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त ढांचे को शीघ्र सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि राहत और पुनर्वास योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचे।

बैठक के बाद भरमौर के विधायक जनकराज और जिला अधिकारियों ने मंत्री को बाढ़ आपदा से हुई क्षति और उससे निपटने हेतु तैयार की गई रिपोर्ट सौंपी। मंत्री ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार आवश्यक कदम उठाएगी और जनता को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

दौरे के दौरान मंत्री ने भरमौर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार हिमाचल की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

स्थानीय समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा के बाद भी चंबा के लोगों ने जिस साहस, हौसले और आपसी सहयोग की मिसाल पेश की है, वह अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा, “मेरे आत्मीय भाइयों-बहनों, आपदा के इस कठिन समय में आपका जज्बा और एक-दूसरे की मदद करने की भावना मुझे प्रणाम करने के लिए विवश करती है। केंद्र सरकार आपके साथ है और हम मिलकर इस आपदा से बाहर निकलेंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top