
धुबड़ी (असम), 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गौरीपुर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से एक वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12-चक्का ट्रक बरामद किया है। यह ट्रक पश्चिम बंगाल से चोरी किया गया था और गौरीपुर के पानबाड़ी क्षेत्र में नंबर प्लेट बदलने की कोशिश के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
संयुक्त अभियान में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान झोगराबाड़ी के सहजमल शेख और कोकराझाड़ के फकीराग्राम निवासी अल फारूक के रूप में हुई है। हालांकि गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने घटनास्थल से चोरी का ट्रक और एक अल्टो कार (एएस-19ईके-2921) भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल गिरोह द्वारा किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
