
हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर गतिमान आंदोलन के क्रम में रविवार को मायापुर डाम कोठी के पास स्थित ओम पुल के समीप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली के विरोध में पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में नियमावली तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि सरकार शीघ्र ही प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करते हुए शिक्षकों की लंबित पदोन्नतियों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करे। साथ ही, शिक्षकों ने 34 सूत्रीय मांग पत्र (शिक्षकों के लिए वार्षिक यात्रा अवकाश, वेतन विसंगति दूर करने आदि अन्य) मांगों पर भी तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ राम सिंह चौहान, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, संगठन मंत्री मक्खन लाल, संयुक्त मंत्री क्रोधा नेगी, टिहरी जनपदीय अध्यक्ष बुद्धि प्रसाद भट्ट, हरिद्वार जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार, उपाध्यक्ष विकाश शर्मा, महामंत्री विवेक सेनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, मांगेराम मौर्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धि प्रसाद भट्ट की ओर से तर्पण किया गया। साथ ही सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
