Haryana

फरीदाबाद में अवैध हुक्का बार और बिना लाइसेंस शराब अहाता का खुलासा, मालिक-मैनेजर गिरफ्तार

हुक्का बार के अंदर से मिला सामान

फरीदाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एनआईटी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार और बिना लाइसेंस शराब अहाता के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। टीम ने सात फ्लेवर हुक्के और दो पाउच बरामद किए हैं। इसके अलावा टेबल पर शराब की बोतलें भी मिलीं हैं। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना एनआईटी पुलिस को शनिवार की देर शाम जानकारी मिली कि बीके चौक के पास मोगली रेस्टोरेंट के अंदर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। जहां पर लोगों को शराब भी पिलाई जाती है। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की। पुलिस को छापेमारी के दौरान अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के, उनका मटेरियल सहित कुछ शराब की बोतलें मिली हैं। पुलिस ने मौके से ही रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट मालिक जोएस (25) एनआईटी-3 के पास का रहने वाला है। वह न केवल अवैध रूप से हुक्का बार चला रहा था, बल्कि बिना लाइसेंस के शराब अहाता भी संचालित कर रहा था। रेड के दौरान पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट के मैनेजर सूरज पासवान को भी काबू किया। सूरज की उम्र लगभग 18 साल है। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव दौसपुर का रहने वाला है और वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर 15ए, अजरोंदा स्थित आजाद कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार दोनों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में यह भी जांच की जाएगी कि हुक्का बार कब से संचालित किया जा रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि बिना लाइसेंस शराब परोसने और हुक्का बार चलाने के कारण रेस्टोरेंट में नाबालिग और बाहरी युवाओं की भी आवाजाही हो सकती है, थाना एनआईटी पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे अवैध कारोबार पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में सरकार ने हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top