
हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । तीर्थनगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रविवार की सुबह पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाश ने चेन झपट ली।
महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक बदमाश फरार हो गया। चेन लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना शिवालिक नगर के लीलावती हॉस्पिटल के पास की है।
जहां 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला राधा राय के गले से बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने सोने की चेन झपट ली। पलभर में हुई इस वारदात से महिला हक्की-बक्की रह गई और बदमाश मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। रानीपुर पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
