आइजल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मिजोरम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ को बीएसएफ और आबकारी (एक्साइज एंड नार्कोटिक्स) विभाग ने जब्त किया। बीएसएफ के सूत्रों ने रविवार काे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ और नार्कोटिक्स विभाग ने आइजल में एक वाहन की तलाशी ली। वाहन से 50 हजार याबा और मेथाम्फेटामाइन टेबलेट जब्त किया गया।
सूत्रों ने बताया है कि असम के श्रीभूमि जिले के पंजीकृत एक वाहन (एएस-10बीसी-7343) के गुप्त कक्ष से ये टेबलेट जब्त किए गए।
बीएसएफ ने बताया है कि जब्त किए गए टेबलेट की कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये बताई गई है। इस अवैध सामग्री की आपूर्ति से जुड़े श्रीभूमि के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पादर्थ एवं तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है।————————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
