WORLD

नेपाल में 6 जले हुए शव बरामद, हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या 72 हुई

नेपाल के प्रधानमंत्री तथा सचिवों की बैठक

– मुख्य सचिव ने सुशीला कार्की को रिपोर्ट सौंपी, अभी भी अस्पतालों में 191 लोग भर्ती

काठमांडू, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को पदभार संभालने के बाद नेपाल सरकार के मुख्य सचिव ने देश में 8 सितंबर को शुरू हुए जेन जी प्रदर्शन और उसके बाद के झड़प और आगजनी के संबंध में एक रिपोर्ट सौंपी है। मुख्य सचिव एक नारायण अर्याल ने रिपोर्ट में बताया है कि हिंसक घटनाओं के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है।

मुख्य सचिव रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 59 प्रदर्शनकारी, 10 जेल से भागे कैदी और तीन पुलिसकर्मी हैं। आज सुबह ही काठमांडू के बौद्ध में भाटभटेनी सुपर मार्केट से 6 जले हुए शव बरामद हुए हैं। इनके 4 पुरुष और दो महिलाएं हैं। मुख्य सचिव अर्याल ने बताया कि अभी भी अस्पतालों में 191 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 134 प्रदर्शनकारी और 57 पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top