जम्मू, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
बारिशों से हुए नुकसान व उस से प्रभावित हुए ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए रविवार को नर सेवा नारायण सेवा के तहत सेवा भारती की तरफ से खाने पीने का सामान जिला की तहसील माहौर के इलाकों को रवाना किया गया। श्री सनातन धर्म सभा से खाद्य सामग्री का एक वाहन को आज रवाना किया गया। यह सामग्री माहौर के साढ़ जमसलान में प्रभावित लोगों तक पहुंचाई जाएगी। सदस्य सुमित गंडोत्रा,विनोद शर्मा ने बताया कि सेवा भारती की तरफ से भेजी गई सामग्री सही प्रकार से प्रभावितों तक पहुंचे इस के लिए उन के सदस्यों की तरफ से एक सूची तैयार की गई है। सामग्री को घर घर जा कर लोगों को बांटी जाएगी। बारिश से कई रास्ते बंद हुए है। लोगों के पास खाने का सामान समाप्त हो गया है। उन का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। सेवा भारती की तरफ से यह कोशिश की गई है कि ऐसे लोगों को सामग्री पहुंचाई जाए जोकि सामान ले पाने में असमर्थ है। आने वाले दिनों में जिला के अन्य इलाकों में भी प्रभावितों के पास सामग्री पहुंचाई जाएगी जिस की तैयारी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
