कोलकाता, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जादवपुर विश्वविद्यालय की छात्रा की मौत के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में आयोग ने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। आयोग ने शनिवार साेशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उपलब्ध तथ्यों के आधार पर उसने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। साथ ही, विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर डालने को कहा गया है। आयोग ने तीन दिनों के भीतर कोलकाता पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
घटना गुरुवार रात की है। विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट के पास स्थित झील किनारे अचानक एक छात्रा का शव उतराता हुआ मिला था। मृत छात्रा की पहचान अनामिका मंडल के रूप में हुई, जो जादवपुर विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
छात्रों के मुताबिक, उस दिन ड्रामा क्लब द्वारा पार्की लॉट के सामने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अनामिका भी उसमें शामिल हुई थीं। रात करीब 9:55 बजे वह शौचालय जाने के लिए उठीं, लेकिन उसके बाद अचानक गायब हो गईं। कुछ देर बाद उनका शव झील में पाया गया।
शुक्रवार शाम को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मौत डूबने से हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था या नहीं। जांच के लिए विसरा का नमूना भेजा गया है।
इस घटना के बाद से जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
