Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर स्थित चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धौरहरा गांव निवासी 24 वर्षीय ममता देवी पत्नी शिव पूजन की मौत लगभग 12 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग करीब तीन घंटे तक शव को छिपाने का प्रयास करते रहे। इसी बीच मृतका के पिता हरगेन, निवासी वेदपुर थाना ज्ञानपुर, भदोही को दामाद की ओर से स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी गई। जब वे पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह और चेतगंज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि ममता देवी का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व हुआ था और उसकी एक दो वर्ष की पुत्री भी है। शादी के दो साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था।

पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top