Madhya Pradesh

उज्जैन में इस्कॉन का संत समागम आज से, 15 देशों के भक्त होंगे शामिल

उज्जैन में इस्कॉन मंदिर

उज्जैन, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में देवास मार्ग पर महाश्वेतानगर स्थित इस्कान में आज (रविवार) से पांच दिवसीय विशेष आयोजन (संत समागम) होने जा रहा है। इसमें 15 देशों के भक्त हिस्सा लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं, जो भक्ति चारू महाराज की 80वीं व्यास पूजा में सम्मिलित होंगे। यह पूर्णत: आंतरिक अनुष्ठान होगा, जिसमें प्रवेश पूर्व पंजीयन अनिवार्य रहेगा।

इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राघव पण्डित दास ने बताया कि इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की स्मृति एवं भक्ति चारु स्वामी महाराज की 80वीं व्यास-पूजा के उपलक्ष्य में यहां पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम आज से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें 15 देशों (मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, फिजी, यूके, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एवं यूरोप के कई देशों) से लगभग 150 भक्त तथा उज्जैन, आसपास के क्षेत्रों एवं भारतभर से लगभग 3000 भक्त भाग लेंगे। साथ ही सात प्रमुख संन्यासी महाराज और 11 वरिष्ठ भक्त भी आएंगे।

17 सितम्बर को विशेष दिवस

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को भक्ति चारु स्वामी महाराज की व्यास-पूजा होगी। भगवान श्रीकृष्ण को विशेष नूतन पोशाक अर्पित की जाएगी। इसी प्रकार प्रतिदिन दो सत्र: प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक, अपराह्न 4 से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन प्रभुपाद की महिमा, भागवत कथा तथा प्रचार ही सार है, वसुधैव कुटुंबकम, शुद्धता की शक्ति, ग्रंथ ही आधार है, सेवा की उपयोगिता आदि विषयों पर संगोष्ठियां होंगी। प्रतिदिन प्रात: मंगल आरती, जप-ध्यान, दर्शन आरती होगी। सायं 7 बजे कीर्तन मेला होगा। 14 एवं 20 सितंबर को दीक्षा अनुष्ठान होगा, जिसमें प्रेम स्वामी महाराज भक्तों को दीक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर होगा।

ये प्रमुख संतगण आ रहे कार्यक्रम में

राघव पण्डित दास ने बताया कि कार्यक्रम में पधारने वाले प्रमुख साधु-संत गुरुप्रसाद स्वामी, चन्द्रमौली स्वामी, एचजी कृपनिधि प्रभु , एचजी सर्वदृक प्रभु , एचजी महामन प्रभु , एचजी संकर्षण प्रभु , एचजी शमिक ऋषि प्रभु , एचजी अनर्ता माताजी, एचजी कैवल्य प्रभु , एचजी विकुक्षी माताजी, राम गोविन्द स्वामी महाराज, भक्ति प्रभव स्वामी महाराज, भक्ति प्रेम स्वामी महाराज, भक्ति सार गोविन्दानन्द स्वामी महाराज, भक्ति केवल गोपेन्द्र कृष्ण स्वामी महाराज, एचजी अमोघ लीला प्रभु, एचजी सांब प्रभु, एचजी निताई सेविनी माताजी।

इसमें आ सकेंगे आमजनउन्होंने बताया कि आज दोपहर 12.30 बजे एचजी अमोघ लीला प्रभु का ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर अमोघ लीला दास, नई दिल्ली की मोटीवेशनल स्पीच होगी। यह कार्यक्रम सबके लिए खुला रहेगा। उन्होंने आईआईएम, अहमदाबाद में गेस्ट फैकल्टी के रूप में गीता के संदेश को आधुनिक जीवन से जोडक़र प्रस्तुत किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top