Madhya Pradesh

भोपाल में दो दिवसीय भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान आज से

न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी जानकारी देते हुए

– विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों में हिन्दी के योगदान के लिए स्थापित बहुविध राष्ट्रीय अलंकरण समारोह कल

भोपाल, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (रविवार से) राष्ट्र के निर्माण में भाषाओं के योगदान पर केन्द्रित दो दिवसीय भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। यहां रवीन्द्र भवन में आयोजित इस अनुष्ठान का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात साहित्य अकादमी, अहमदाबाद के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री विष्णु पण्ड्या करेंगे।

वीर भारत न्यास संस्कृति विभाग के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस अनुष्ठान में भारतीय मातृभाषाओं के महत्व को लेकर कई सत्रों में विचार विमर्श एवं संवाद होंगे। इस अवसर पर प्रदर्शनियों का शुभारंभ भी होगा, जिसमें वीर भारत न्यास द्वारा तैयार की गई भारतीय भाषा आलोक- कालजयी साहित्यकारों की छवियाँ, स्वराज संस्थान संचालनालय की कलम के सिपाही, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की सदी साक्षी है- शामिल है। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा पूर्वरंग अंतर्गत कविता यात्रा की प्रस्तुति होगी।

राष्ट्रीय अलंकरण समारोह सोमवार को उन्होंने बताया कि विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों में हिन्दी के योगदान के लिए स्थापित बहुविध राष्ट्रीय अलंकरण समारोह का आयोजन सोमवार, 15 सितंबर को सायं 5:00 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी भाषा सम्मान अलंकरण से विभूषित देश के अग्रणी मनीषियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। इस मौके पर विविध प्रकाशनों का लोकार्पण एवं स्वदेशी जागरण अंतर्गत देश हित में द सूत्र का अभियान वी इंडियन, वाय (Buy) इंडियन, हमारी-लक्ष्मी -हमारे पास का शुभारंभ भी होगा।

मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा गोल्ड अवार्ड

महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव 2025 को एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवार्ड डब्ल्यूओडब्ल्यू (WOW) अवार्ड एशिया की टीम द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह सम्मान भेंट किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top