Uttar Pradesh

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसम्बर को

फोटो प्रतीक

वाराणसी,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का 105वां दीक्षांत समारोह आगामी 12 दिसंबर 2025 को परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 11 उप-समितियों का गठन किया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय ​के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत में वर्ष 2024-25 में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के सफल विद्यार्थियों को मेडल और डिग्री वितरित की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा, जिसमें विश्वविद्यालय स्तर पर पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत विभिन्न संस्थानों, संकायों और महाविद्यालयों का उपाधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top