CRIME

दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

इलाज के दौरान हॉस्पिटल में

जौनपुर,14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित मुगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलवार मार्ग पर रामनगर गांव के पास शनिवार देर रात करीब नौ बजे अपने रिश्तेदारी जा रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिससे एक व्यक्ति की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे का इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना क्षेत्र के मजगवा गांव निवासी शाहजहां (70) साथ में बाइक पर सवार जहांगीर (65) बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक बिलावर मार्ग पर रामनगर गांव के पास पहुंची अज्ञात बदमाशो ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के लोग सहम गए। इस फायरिंग में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई वहीं जहांगीर को इलाज हेतु प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी निरीक्षक के के सिंह मय फोर्स मामले की जांच में जुट गए हैं।इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत शनिवार को ग्राम मझगवा रामनगर के पास घर जा रहे दो भाइयो के ऊपर अज्ञात हमलावर द्वारा असलहे से फायर किया गया । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलो को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बदमाशों को पकड़ने के लिए सात टीमों को लगाया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top