
अनूपपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना पुलिस अंतगर्त वेंकटनगर चौकी में शनिवार को पुलिस ने खालबहरा के खोराबाबा जंगल से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपितों के पास से 12.285 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 84,000 रुपए आंकी गई है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गांजा की सप्लाई का काम करते हैं। वह खालबहरा के खोराबाबा जंगल में सड़क किनारे बिना नंबर की बाईक खड़ी करके ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में धीरपाल सिंह गोड़ निवासी छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड थाना क्षेत्र के महोरा और बिहारी लाल उर्फ गुड्डा गुप्ता अनूपपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनमौहरी का निवासी के पास से एक बैग और एक झोला में 12.285 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, उनि अमरलाल यादव ,प्र आर मनोज लकडा,आर सोनू पर्ते, आर विजय टाटू ,आर नरेन्द्र जाट , आर मनीष सिंह तोमर,आर रवि हनोतिया की भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
