Madhya Pradesh

मप्रः सेवा पखवाड़ा वरदान की तरह, किसानों को पीएम मित्रा पार्क के रूप में मिल रही बड़ी सौगात

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– सेवा पखवाड़ा और पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

भोपाल, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा प्रदेश के किसानों के लिए एक वरदान की तरह है। इस पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह पार्क क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों का जीवन बदल देगा। इसमें कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तैयार करने की बड़ी-बड़ी इकाईयां स्थापित होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार देर शाम पने निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में सेवा पखवाड़ा आयोजन और पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के संबंध में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के कमिश्नर्स, आईजी, कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) नीरज मंडलोई, अन्य अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह, जनसम्पर्क आयुक्त दीपक सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, एम. एस. एम. ई. मंत्री चैतन्य काश्यप, क्षेत्रीय सांसदगण, विधायकगण, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, हितानंद शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह आदि ने बैठक में वर्चुअली शिरकत कर अपने सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के अवसर पर ग्राम भैंसोला में आने वाले प्रतिभागियों के आगमन,सुरक्षा , भोजन, पेयजल एवं वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन कर लें। कोशिश करें कि सभी जिलों से प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने वाले वाहन एक दिन पहले सांयकाल तक संबंधित गांव या तय स्थल में खड़े हो जाएं। इससे प्रतिभागियों को सुबह जल्द से जल्द कार्यक्रम स्थल पहुंचने में आसानी होगी। बैठक में धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों के कलेक्टर्स ने पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top