नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि रविवार का पूरा दिन असम के विकास को समर्पित होगा। 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट कर बताया कि कल उनके कार्यक्रम की शुरुआत दरांग से होगी, जहां दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज की नींव रखी जाएगी। इसके साथ ही गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट और कुरुवा-नारेंगी पुल का भी शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन ढांचे को नई मजबूती देंगी।
इसके बाद गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में प्रधानमंत्री नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के असम बायो-एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक अहम कदम होगा। इसी दौरान पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिससे पेट्रोकेमिकल क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ असम को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आज से तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट और पूर्वी भारत के पांच राज्यों के दौरे पर हैं। आप सबसे पहले वे आज सुबह मिजोरम पहुंचे। इसके बाद दोपहर में मणिपुर में दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रधानमंत्री शाम को असम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री असम के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा भी करेंगे।
——————-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
