HEADLINES

एनआईए ने बिहार में फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

एनआईए

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2022 के फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बिहार अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने बताया कि मामला धार्मिक शत्रुता फैलाकर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने और देश के खिलाफ असंतोष भड़काने से जुड़ा था। जांच में सामने आया कि आरोपित और अन्य सह आरोपित पीएफआई की विचारधारा को बढ़ावा देकर जनता के बीच भय फैलाने और इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश में शामिल थे। संगठन का यह एजेंडा उसके जब्त दस्तावेज “भारत 2047 भारत में इस्लाम के शासन की ओर, आंतरिक दस्तावेज : परिसंचरण हेतु नहीं” में दर्ज है। एनआईए के अनुसार, महबूब आलम नदवी को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया। वह बिहार के कटिहार जिले के हसनगंज इलाके का रहने वाला है। यह इस मामले में गिरफ्तार और चार्जशीट किया गया 19वां आरोपित है। प्रारंभ में यह मामला स्थानीय पुलिस ने 26 आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया था। एनआईए ने बताया कि 11 जुलाई 2022 को पटना के फुलवारीशरीफ स्थित अहमद पैलेस से जब्त दस्तावेजों और अन्य सबूतों से पता चला कि महबूब आलम नदवी पीएफआई की भर्ती, प्रशिक्षण, बैठकों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सक्रिय था। उसने सहआरोपितों और पीएफआई कैडरों के लिए धन भी जुटाया। —————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top