
बीजापुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलाें ने बासागुड़ा और मोदकपाल में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत सात सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक, बिजली का तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार और प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की गई है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में मोदकपाल थाना क्षेत्र के आरपीसी मिलिशिया कमांडर, गुड्डू कुड़ामी उर्फ पोकड़ी (26 वर्ष), निवासी पंगुड़ पर एक लाख का इनाम घोषित था। वहीं बासागुड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मिलिशिया सदस्य, इरपा कोसा (23 वर्ष), आरपीसी कृषि शाखा सदस्य, रेंगो पिड़गा (उम्र 40 वर्ष), मिलिशिया सदस्य, सन्ना कारम (उम्र 20 वर्ष), सीएनएम सदस्य, कोसा उर्फ राजू (28 वर्ष), मिलिशिया सदस्य, रेंगो गुट्टा (उम्र 32 वर्ष), एवं मिलिशिया सदस्य, जोगो हेमला (उम्र 32 वर्ष ) रूप में हुई है। सभी गिरफ्तार नक्सलियों को आज शनिवार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
