
कन्नौज, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय में कुल 52 वाद संदर्भित किये गये। जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 52 वाद निस्तारित कर 25 जोड़े खुशी-खुशी अपने घर गये। एम०ए०सी०टी० न्यायालय में कुल 132 वाद संदर्भित किये गये, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 17 वाद निस्तारित किये गये।
सत्र न्यायालय स्तर पर कुल 285 वाद संदर्भितहुये, जिसमें से जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट से 01 वाद निस्तारित, अपर जिला प्रथम कोर्ट से 02 वाद निस्तारित, अपर जिला जज-तृतीय कोर्ट से 87 वाद निस्तारित, विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट से 02 वाद निस्तारित, विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम कोट से 135 वाद निस्तारित, विशेष न्यायाधीश पाक्सों एक्ट कुल 05 वाद निस्तारित अपर जिला जज एफटीसी प्रथम कोर्ट से 04 वाद निस्तारित, अपर जिला जज-एफटीसी द्वितीय 01 वाद निस्तारित मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायालय स्तर पर कुल सदर्भित हुये। जिसमें से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज में 339 वाद निस्तारित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिबरामऊ में 339 वाद निस्तारित, सिविल जज (सी०डि०) / एफ०टी०सी० में 255 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (सी०डि०) में 277 वाद निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट में 267 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 228 वाद निस्तारित, ग्राम न्यायालय कुल 206 वाद निस्तारित, सिविल जज (सी०डि०) कुल 26 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) चतुर्थ में कुल 29 वाद निस्तारित हुये, सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी० प्रथम कोर्ट में 03 वाद निस्तारित, सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी० द्वितीय कोर्ट में 10 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) प्रथम में 08 वाद निस्तारित हुये है। इस प्रकार जनपद न्यायालय कन्नौज में निस्तारण हेतु कुल 5139 वाद सदर्भित किये गये थे, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर कुल 2321 वाद निस्तारित कर मु० 5,25,86,306 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रशासन स्तर पर कुल 85,254 वाद सदर्भित किये गये थे, जिसमें से 61,455 वाद निस्तारित किये गये जिसमें से सुलह समझौते के आधार पर 14,58, 39,973 रुपए आदेशित किये गये।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु कुल 90,393 वाद संदर्भित हुते जिसमें से सुलह समझौता के आधार पर कुल 63,776 वाद का निस्तारण कर मु० 19,84,26,79 रुपए आदेशित किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज कोर्ट से डाटा प्राप्त नहीं हुआ है मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज कोर्ट से डाटा प्राप्त होने के उपरांत निस्तारित वादों की संख्या बढ़ सकती है।
इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय फूल चन्द्र पटेल, इंदु द्विवेदी पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० कन्नौज, हरि प्रसाद विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी०/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत लवली जायसवाल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नवीन न्यायालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ कर आयोजन किया गया।
(Udaipur Kiran) झा
