
बरेली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना बहेड़ी पुलिस ने शनिवार को चोरी की पाँच मोटरसाइकिलों समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बुलेट और चार अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मंडनपुर जनूबी निवासी मो. वाशिफ, मो. सगीर उर्फ छोटे और शेखूपुर निवासी पप्पू उर्फ मो. आरिफ शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, दिनेश राणा और पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सीएचसी बहेड़ी तिराहे पर संदिग्ध बुलेट (UP25CK3120) को रोका गया। सवार दोनों आरोपी कागजात नहीं दिखा पाए। जांच में सामने आया कि बुलेट का इंजन और चैचिस नंबर बरेली निवासी देवेंद्र की गाड़ी से मेल खा रहे हैं, जबकि उसकी असली गाड़ी उसके पास सुरक्षित थी।
सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये बाइकें चोरी की थीं और फर्जी इंजन व चैचिस नंबर पप्पू उर्फ आरिफ से बनवाए थे। इसके बाद पुलिस ने पप्पू को भी गिरफ्तार कर उसकी दुकान से चार और बाइकें बरामद कीं। इनमें बजाज सीटी-100, प्लेटिना और अन्य गाड़ियां शामिल हैं। बरामद गाड़ियों के नंबर बदलकर बेचने की योजना थी।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक तीनों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। वाशिफ और सगीर पर हत्या, डकैती, गौकशी व अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पप्पू के खिलाफ भी गैंगस्टर, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे मामले पंजीकृत हैं।
अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली ने टीम की इस सफलता पर प्रशंसा की है और कहा कि अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
