Jharkhand

सात दिवसीय दौर पर 15 को झारखंड आएंगे कांग्रेस प्रभारी के राजू

के राजू की फाइल फोटो

रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी स्थायी आमंत्रित सदस्य सह झारखंड प्रभारी के राजू सात दिवसीय दौर पर आगामी 15 सितंबर को देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

इस संबंध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगमन के बाद 15 सितंबर को ही देवघर से दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड में ग्राम पंचायत समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे सरैयाहाट से बरहरवा प्रखंड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां पांच बजे साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में ग्राम पंचायत समितियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि में पाकुड में विश्राम करेंगे।

16 सितंबर को प्रभारी पाकुड सदर प्रखंड में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे संथाल परगना के जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ दुमका सर्किट हाउस में जीपीसीसी और नगर समितियों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे दुमका से प्रस्थान कर जामताड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। 17 सितंबर को वे नारायणपुर ब्लॉक, जामताड़ा में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में भाग लेंगे और नारायणपुर ब्लॉक, जामताड़ा से हजारीबाग के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम हजारीबाग में करेंगे।

हजारीबाग में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा में लेंगे भाग

वहीं 18 सितंबर को प्रदेश प्रभारी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, जीपीसीसी पर्यवेक्षक और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ हजारीबाग सर्किट हाउस में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे हजारीबाग से डाल्टनगंज, पलामू के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे पलामू सर्किट हाउस में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा करने के लिए पलामू संभाग के डीसीसी अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

19 सितंबर को के राजू पलामू से बडगढ़, जिला गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे और बडगढ़ ब्लॉक, गढ़वा में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद बडगढ़ ब्लॉक, गढ़वा से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ ही राजकीय अतिथिशाला, रांची में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा करने के लिए दक्षिण छोटा नागपुर संभाग के डीसीसी अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

20 सितंबर को सरायकेला-खरसावां में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा के लिए कोल्हान प्रमंडल के डीसीसी अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद पुराना विधानसभा हॉल, धुर्वा, रांची में मीडिया और सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष के साथ बैठक में भाग लेंगे। 21 सितंबर को वे पुराना विधानसभा हॉल, धुर्वा, रांची में अनुसूचित जाति के नेताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे कोचांग, ब्लॉक अडकी, जिला खूंटी में स्थानीय आदिवासियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद रात में वे रांची से वापस हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top