
हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।शनिवार को रोडवेज बस अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फरार बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पीछा कर रही हरियाणा पुलिस पर पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।
बदमाश की गोली हरियाणा पुलिस के दारोगा सुरेंद्र प्रकाश को लगी और मौके पर भगदड़ मच गई। गोली दारोगा की कोहनी में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश हरियाणा के एक पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा है। जींद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है।इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी और अफरातफरी के बीच मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंचकर सघन कांबिंग अभियान चलाया। पूरे बस अड्डे और आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है। साथ ही, बदमाश की धरपकड़ के लिए शहर में चौक-चौराहों पर नाकेबंदी भी कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
