होह्होट (चीन), 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत की अंडर-18 गर्ल्स रग्बी टीम ने एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-18 सेवन-ए-साइड चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कप्तान अंशु कुमारी की अगुवाई में टीम ने कठिन शुरुआत के बाद मजबूत वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले जीते और अंतिम चार में पहुंची।
भारतीय टीम का पहला मैच जापान से था, जिसमें उसे 7-50 से हार मिली। इसके बाद टीम ने लय पकड़ते हुए उज्बेकिस्तान को 14-5 से हराया। इस मैच में अंशु कुमारी और ममाली सिंह ने ट्राई किए, जबकि विजयश्री राठौर और अर्चित कुमारी ने कन्वर्ज़न किए। तीसरे मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 24-5 से मात दी। इसमें अंशु ने दो, जबकि ममाली और अर्चित ने एक-एक ट्राई किए। अर्चित ने दो कन्वर्ज़न भी जोड़े।
पूल चरण में दो जीत के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा और अब रविवार सुबह सेमीफाइनल में मेज़बान चीन से भिड़ेगा।
दूसरी ओर, भारतीय अंडर-18 बॉयज टीम ने भी दमदार खेल दिखाया। पहले मैच में मेजबान चीन से 0-36 की हार झेलने के बाद टीम ने कतर को 24-5 से हराया। इस मैच में गोल्डन कुमार, सागर प्रकाश, भरत किसान और चरण हेम्ब्रम ने ट्राई किए, जबकि गोल्डन कुमार ने दो कन्वर्ज़न किए। अंतिम पूल मैच में भारत ने पिछले साल के उपविजेता हांगकांग चीन को कड़ी चुनौती दी, लेकिन 19-29 से हार मिली।
भारत की बॉयज टीम पूल-ए में तीसरे स्थान पर रही और अब 5वें से 8वें स्थान के लिए प्लेऑफ खेलेगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
