Jharkhand

सांसद ने बोरिंग और छठ घाट की सीढ़ी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

शिलान्‍यास कार्यक्रम में रास सांसद महुआ माजी समेत अन्‍य

रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बोरिंग और बड़ा तालाब छठ घाट की सीढ़ी के निर्माण कार्यों का शनिवार को शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि शहर और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। यह कार्य स्थानीय निवासियों को न केवल बुनियादी सुविधाएं देगा, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले स्थलों को भी सुदृढ़ करेगा। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्‍होंने कहा कि छठ महापर्व जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलेगी। यह पहल रांची को एक जनोन्मुखी और विकसित शहर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। सांसद की ओर से किए गए शिलान्यास के दौरान बोरिंग किए गए स्थेलों में त्रिशक्ति मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी गणेश मंदिर, खडगदा शनि मंदिर, अलकापुरी शिव मंदिर, बाल्मीकि नगर, मधुकम रोड नंबर-5 देवी मंडप, कैलाश मंदिर, इरगु टोली और गौशाला ईदगाह जैसे जगहों के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा पुरानी रांची अखाड़ा का सुंदरीकरण, बड़ा तालाब छठ घाट का सुंदरीकरण और सीढ़ी निर्माण कार्य किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top